Atiq Ahmed And Ashraf: अतीक और अशरफ़ की हत्या कैमरों में हुई कैद, तीनों हमलावर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार की रात 10 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या कर दी गई. इस दौरान भारी संख्या में मीडियाकर्मी वहां पर थे. अतीक और अशरफ को प्रयागराज (Prayagraj) के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और लगभग 40 सेकेंड में दोनों की मौत हो गई.
आपको बता दें कि, जब अतीक अहमद से सवाल किया गया कि, आप अपने बेटे असद के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए, तो उन्होंने कहा, ''नहीं ले गए तो नहीं गए.'' तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी, हमलावरों ने अतीक अहमद के सिर में गोली मारी जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने 13 अप्रैल को अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और उसके दोस्त गुलाम को एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया था. जिसके बाद दोनों को प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया था. वहीं अतीक अहमद ने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन उसपर सुनवाई नहीं हो सकी.